मतदान बाद सर्वेक्षण से बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्‍स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Webdunia
सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (16:36 IST)
मुंबई। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त मिलने की आशंका से हतोत्साहित निवेशकों की भारी बिकवाली के दबाव में सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में कोहराम कच गया जिससे सेंसेक्स 713.53 अंक लुढ़ककर 34,959.72 अंक पर और निफ्टी 205.25 अंक फिसलकर 10,488.45 अंक पर बंद हुआ।


विदेशी बाजारों में भी आज गिरावट का सिलसिला जारी रहा। अमेरिका-चीन विवाद के बीच चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी की गिरफ्तारी की खबर और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आए उफान से विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.12, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.06, हांगकांग का हैंगशैंग 1.19 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.82 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.49 और जर्मनी का डैक्स 0.67 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

विश्लेषकों के मुताबिक मतदान बाद सर्वेक्षण में भाजपा की हार की खबरों से घरेलू बाजार में निवेशकों का उत्साह शुरुआती कारोबार से ही ठंडा रहा। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने आज कहा कि उसने पर्पेचुअल नॉन कनवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर (पीएनसीपी) जारी करने के संबंध में रिजर्व बैंक के आदेश के खिलाफ बॉम्बे उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की है। बैंक की इस घोषणा के बाद उसके शेयरों में सर्वाधिक 6.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख