लगातार बिकवाली के दबाव में सेंसेक्‍स लुढ़का, निफ्टी भी गिरा

Webdunia
मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (17:16 IST)
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आईटी और टेक कंपनियों में हुई भारी बिकवाली के दबाव में मंगलवार को लगातार नौवें दिन गिरावट झेलता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 145.83 अंक लुढ़ककर 35,352.61 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.60 अंक की गिरावट में 10,604.35 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 35,543.24 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,776.04 अंक के दिवस के उच्चतम और 35,287.16 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.41 प्रतिशत की गिरावट में 35,352.61 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां गिरावट में और 13 तेजी में रहीं। टीसीएस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और इंफोसिस में सबसे अधिक बिकवाली देखी गई।

निफ्टी गिरावट के साथ 10,636.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,722.85 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,585.65 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.34 प्रतिशत की गिरावट में 10,604.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 25 कंपनियां तेजी में और 24 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों का भाव अपरिवर्तित रहा।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझोली कंपनियों में निवेशकों का रुझान रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.51 प्रतिशत यानी 71 अंक की तेजी के साथ 13,866.46 अंक पर और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत यानी 43.16 अंक की बढ़त के साथ 13,161.74 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,673 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,363 में तेजी और 1,186 में गिरावट रही जबकि 124 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख