कंपनी कर में छूट से बाजार में बहार, सेंसेक्‍स 1921 अंक उछला

शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (17:22 IST)
मुंबई। मंद पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से कंपनी कर में सरकार द्वारा की गई भारी-भरकम कटौती के बल पर शेयर बाजार में एक दशक में सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त दर्ज की गई, जिससे दिवाली से पहले ही बाजार रोशन हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1921.15 अंक उछलकर करीब एक दशक की सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त लेकर 38 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 38014.46 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 569.40 अंक उछलकर 11274.20 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में मझौली कंपनियों में लिवाली अधिक रही, जबकि छोटी कंपनियों में यह थोड़ी सुस्त रही। बीएसई का मिडकैप 6.28 प्रतिशत बढ़कर 14120.07 अंक पर और स्मॉलकैप 3.94 प्रतिशत बढ़कर 13204.25 अंक पर रहा। सरकार ने सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्थ को गति देने के उद्देश्य से कंपनी कर में भारी कटौती करने की घोषणा की है, जिससे सरकारी राजस्व पर 1.45 लाख करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।

घरेलू कंपनियों के लिए कंपनी कर को 30 फीसदी से कम कर 25.10 प्रतिशत और एक अक्टूबर से बनने वाली नई कंपनियों के लिए इसे कम कर 17.10 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही नई कंपनियों को न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) से भी मुक्त कर दिया गया जबकि पुरानी घरेलू कंपनियों के लिए मैट को 18.5 प्रतिशत से कम कर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त शेयरों की खरीद पर चालू वित्त वर्ष में अमीरों पर लगाए गए अधिभार से बाहर किए जाने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को भी इससे राहत की घोषणा से भी बाजार को बल मिला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी