शिखर को छूकर लौटा सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

Webdunia
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (17:51 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों में बिकवाली से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा और बीएसई का सेंसेक्स 42,063.93 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ने के बाद अंतत: 12.81 अंक की बढ़त में 41,945.37 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 3.15 अंक की गिरावट के साथ 12,352.35 अंक पर बंद हुआ।

शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42,063.93 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ने के बाद अंतत: 12.81 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त में 41,945.37 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी कभी लाल और कभी हरे निशान से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर 3.15 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ अंतत: 12,352.35 अंक पर बंद हुआ।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 0.54 प्रतिशत चढ़कर 15,708.97 अंक पर और स्मॉलकैप 0.42 प्रतिशत यानी 14,708.70 अंक पर पहुंच गया। एक तरफ ऊर्जा, दूरसंचार और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से बाजार में तेजी रही तो दूसरी ओर बैंकिंग, वित्त और धातु क्षेत्र में हुई बिकवाली ने इस पर दबाब बनाया।

सेंसेक्स 3.54 अंक की गिरावट में 41,929.02 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 42,063.93 अंक पर पहुंच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। अंतत: यह 0.03 प्रतिशत की बढ़त में 41,945.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 41,850.29 अंक रहा। बीएसई में कुल 2,715 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ।

इनमें 1,331 के शेयर बढ़त में और 1,210 के गिरावट में रहे, जबकि 174 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। निफ्टी 27.10 अंक टूटकर 12,328.40 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,321.40 अंक और निचला स्तर 12,385.45 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 3.15 अंक नीचे 12,352.35 अंक पर बंद हुआ।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख