सेंसेक्स 224 अंक टूटा, 3 दिन की तेजी के बाद थमा बाजार

बुधवार, 12 जुलाई 2023 (20:08 IST)
Share Market Update : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पहली तिमाही के नतीजों और महत्वपूर्ण व्यापक आर्थिक आंकड़ों की घोषणा से पहले बुधवार को मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से स्थानीय शेयर बाजारों में 3 दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स करीब 224 अंक टूट गया।
 
कारोबार के अंतिम घंटों में हुई बिकवाली के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 223.94 अंक या 0.34 प्रतिशत टूटकर 65,393.90 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक ने 65,320.25 के निचले स्तर और 65,811.64 के उच्चतम स्तर को छुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.10 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 19,384.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, मारुति, एचडीएफसी और टाटा स्टील में उल्लेखनीय गिरावट हुई।
 
दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले, टाइटन, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,197.38 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरकर बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आईटी कंपनियों की आय में कमी की आशंका के कारण भारतीय सूचकांकों ने सीमित दायरे में कारोबार किया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत चढ़कर 79.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 273.67 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 65,617.84 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 83.50 अंक या 0.43 प्रतिशत चढ़कर 19,439.40 पर बंद हुआ था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी