उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर बंद

Webdunia
गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (17:29 IST)
Share Market Update : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गुरुवार को लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। स्वास्थ्य और आईटी शेयरों में जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई काफी हद तक ऊर्जा तथा धातु शेयरों में हुए लाभ से हो गई।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 5.43 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की नाममात्र गिरावट के साथ 66,017.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 66,235.24 अंक तक गया जबकि नीचे में 65,980.50 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.85 अंक यानी 0.05 प्रतिशत फिसलकर 19,802 अंक पर बंद हुआ।
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा, आज कारोबार हल्का रहा। सीमित दायरे में कारोबार के दौरान दोनों मानक सूचकांक स्थिर बंद हुए। शुरू में बढ़त के बाद निफ्टी में गिरावट आई और कारोबार के अंत तक यह काफी सीमित दायरे में रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, इन्फोसिस, टाइटन और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील शामिल हैं।
 
हालांकि अधिक शेयरों पर आधारित बीएसई स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत चढ़ा और मिडकैप 0.10 प्रतिशत मजबूत हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, मुख्य सूचकांकों में सीमित दायरे में गतिविधियां देखने को मिलीं। वास्तव में बाजार को निफ्टी के 19,800 के स्तर से ऊपर जाने के लिए नए संकेतकों का इंतजार है।
 
हालांकि अधिक शेयरों पर आधारित अन्य सूचकांकों (बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप) में स्थिति मजबूत है। ‘मिडकैप’ और ‘स्मॉलकैप’ सूचकांक में शामिल शेयरों में तेज लिवाली देखने को मिली। इसका कारण यह है कि हाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले ऐसे शेयरों को निवेशक तरजीह दे रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, बाजार में व्यापक स्तर पर जो सुधार है, उसका कारण कच्चे तेल के दाम में नरमी और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में कमी है। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में हल्की तेजी रही। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 306.56 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 92.47 अंक और निफ्टी 28.45 अंक की बढ़त में रहे थे। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख