बाजार को नहीं रास आया आर्थिक सर्वेक्षण

मंगलवार, 31 जनवरी 2017 (20:41 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आर्थिक सर्वेक्षण में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर और औद्योगिक वृद्धि दर घटने के अनुमान तथा एच1बी वीजा को लेकर अमेरिकी ट्रंप सरकार के सख्त रुख के कारण हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट में रही।
भारत सहित अन्य देशों के नागरिकों के अमेरिका में काम करने के लिए जरूरी एच 1 बी वीजा नियमों को सख्त करने की दिशा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उठाए कदम से सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट रही जिससे शुरुआती बढ़त में खुला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.70 फीसदी यानी 193.60 अंक लुढ़ककर 27,655.96 अंक पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी 0.85 फीसदी यानी 71.45 अंक फिसलकर 8,600 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे का गोता लगाते हुआ 8,561.30 अंक पर बंद हुआ।
 
आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास 7.1 फीसदी और अगले वित्त वर्ष में इसके 6.75 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही औद्योगिकी वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है जो निवेशकों को रास नहीं आए, जिससे बीएसई के 20 समूहों में से 19 लाल निशान में बंद हुए। 
 
सिर्फ एफएमसीजी में 0.04 फीसदी की तेजी देखी गई। कारोबार में सबसे अधिक नुकसान आईटी समूह ने उठाया, जो 2.96 फीसदी लुढ़का। इसी तरह टेक समूह में 2.49 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 1.64 प्रतिशत और स्वास्थ्य समूह में 1.38 फीसदी की गिरावट रही। अन्य समूह भी गिरावट में रहे।
 
कुल 18.36 अंक की बढ़त लेकर 27,867.92 अंक पर खुले सेंसेक्स का यही दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट रही और यह 27,624.54 अंक के निचले स्तर तक गया। यह कारोबार समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 193.60 अंक लुढ़ककर 27,655.96 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी हालांकि 3.25 अंक की गिरावट के साथ 8,629.45 अंक पर खुला। दिवस के दौरान यह 8,631.75 अंक के उच्चतम तथा 8,552.40 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ कारोबार समाप्ति पर 71.45 अंक की गिरावट के साथ 8,561.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 39 कंपनियों में बिकवाली और 11 में लिवाली हुई जबकि एक के भाव अपरिवर्ति रहे।
 
बीएसई का मिडकैप 1.10 प्रतिशत यानी 143.48 अंक की गिरावट के साथ 12,0857.47 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.03 अंक यानी 134.19 अंक लुढ़ककर 12935.66 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,945 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 828 हरे निशान में तथा 1,897 लाल निशान में रहीं जबकि 220 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें