जबरदस्त लिवाली से बाजार में बहार

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (17:38 IST)
मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों तथा सभी समूहों की कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार डेढ़ फीसदी से अधिक चढ़कर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 520.91 अंक यानी 1.89 फीसदी मजबूत होकर 28 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 28,050.88 अंक पर पहुंच गया। यह 28 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 157.50 अंक अर्थात् 1.85 प्रतिशत उछलकर 8,677.90 अंक पर रहा।
 
बाजार में आज चौतरफा लिवाली हुई। सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। अदानी पोर्ट्स छह प्रतिशत से अधिक फायदे में रही। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर चार फीसदी से अधिक तथा एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयर तीन फीसदी से अधिक बढ़त में रहे।
 
बीएसई के सभी 20 समूह बढ़त में बंद हुए। फायनेंस, बैंकेक्स और पूंजीगत वस्तुओं में दो प्रतिशत से अधिक तेजी रही। बेसिक मटीरियल्स, सीडीजीएंडएस, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, ऑटो, धातु, रियल्टी और टेक समूहों में एक फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी रही।
 
विदेशी बाजारों में भी आज धूम रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.38 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.55 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.63 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.38 फीसदी की तेजी में रहे। यूरोपीय बाजारों में सभी हरे निशान में खुले। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.04 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
 
बीएसई में कुल 3,037 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,901 के शेयर बढ़त में तथा 930 के शेयर गिरावट में रहे जबकि 206 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बड़ी कंपनियों के अलावा छोटी एवं मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई में मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 1.89 प्रतिशत की तेजी में रहा। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप भी 1.30 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स पिछले दिवस के 27,529.97 अंक के मुकाबले करीब 127 अंक ऊपर हरे निशान में 27,656.89 अंक पर खुला। मामूली गिरावट के साथ शुरुआत में ही यह दिवस के निचले स्तर 27,652.76 अंक पर आ गया। इसके बाद शुरू हुई लिवाली से इसमें लगातार बढ़त देखी गई और यह चढ़ता हुआ दिवस के उच्चतम स्तर 28,064.39 अंक पर जा पहुंचा। कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिवस के मुकाबले 520.91 अंक मजबूत रहकर 28,050.88 अंक पर बंद हुआ।
 
एनएसई का निफ्टी भी पिछले दिवस के 8,520.40 अंक के मुकाबले हरे निशान में 8,556.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,555.90 अंक के दिवस के निचले स्तर तथा 8,685.10 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह अंतत: 157.50 अंक ऊपर रहकर 8,677.90 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजार को चहुंओर लिवाली से समर्थन मिला है। बीएसई के सभी समूह तेजी में रहे। बड़ी कंपनियों के साथ-साथ छोटी एवं मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर दिखा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में ब्याज दर बढ़ोतरी को लेकर जारी अनिश्चितता से निवेशकों ने घरेलू बाजार में जमकर निवेश किया। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों ने भी घरेलू बाजार को बल दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें