शेयर बाजार लगातार बढ़त में

गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (18:28 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकतों के बीच विप्रो, बजाज ऑटो जैसी कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 84.03 अंक चढ़कर 31,730.49 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.50 अंक ऊपर 9,917.40 अंक पर बंद हुआ।
        
आज शाम में आने वाले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े को लेकर निवेशकों के सतर्कता बरतने से शेयर बाजार दबाव में रहा। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की तीसरी बड़ी कंपनी विप्रो के शेयरों की पुनर्खरीद पर शेयरधारकों की मुहर लगने से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया और यह सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी साबित हुई। 
         
सेंसेक्स आज 21.30 अंक की तेजी में 31,685.44 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 31,757.18 अंक के दिवस के उच्चतम और 31,551.85 अंक के निचले स्तर से होता हुआ। गत दिवस की तुलना में 0.27 फीसदी उछलकर 31,730.49 अंक पर बंद हुआ।
         
सेंसेक्स की तरह निफ्टी का भी ग्राफ रहा और यह 21.30 अंक चढ़कर 9,905.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,925.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,856.95 अंक के निचले स्तर से होता हुआ कारोबार समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,917.90 अंक पर रहा।
              
बीएसई के 20 समूहों में से चार समूहों के सूचकांक गिरावट में और शेष 16 में तेजी रही। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 14 लाल निशान में और शेष 16 हरे निशान में रहीं। इसी तरह निफ्टी की 51 कंपनियों में से 30 कंपनियों में लिवाली हुई, जबकि 21 गिरावट में रहीं।
         
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.22 प्रतिशत अर्थात 33.95 अंक चढ़कर 15,539.79 अंक पर और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत अर्थात 133.99 अंक चढ़कर 16,001.73 अंक पर रहा।
         
बीएसई में कुल 2,708 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,509 तेजी में और 1,064 गिरावट में रही, जबकि 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें