भारत की रेटिंग सुधरने से चमका शेयर बाजार

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (17:07 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारक एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की साख में सुधार किए जाने के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा और इस दौरान लगातार दूसरे दिन बीएसई और एनएसई में जबरदस्त लिवाली हुई। इसके बल पर बीएसई का सेंसेक्स 235.98 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 68.85 अंक चढ़ने में सफल रहा। 
 
मूडीज ने 13 वर्षों के बाद भारत की साख को बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 किया है। इस खबर से शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 235.98 अंक बढ़कर 33,342.80 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 68.85 अंक की छलांग लगाकर 10,283.60 अंक पर रहा। 
 
इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.03 प्रतिशत अर्थात 169.27 अंक उछलकर 16,673.33 अंक पर और स्मॉलकैप 0.81 प्रतिशत अर्थात 14.27 अंक चढ़कर 17,605.13 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,928 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,609 बढ़त में और 1,134 गिरावट में रहे, जबकि 185 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें