सेंसेक्स 281 अंक लुढ़का

सोमवार, 13 नवंबर 2017 (17:25 IST)
मुंबई। चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को 281 अंक लुढ़ककर करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 33,033.56 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.80 अंक की गिरावट में 10,224.95 अंक पर रहा।
 
विदेशों से मिले मिश्रित रुख के बीच शुरुआत से ही शेयर बाजार पर दबाव देखा गया। दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों में बिकवाली ज्यादा रही, जबकि मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक कम टूटे। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदानी पोर्ट्स में सर्वाधिक चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। ओएनजीसी के शेयर करीब साढ़े तीन फीसदी, कोल इंडिया के तीन फीसदी और एचडीएफसी के दो प्रतिशत से ज्यादा टूटे।
 
 
डॉलर के मुकाबले रुपए पर बने दबाव से भी शेयर बाजार में धारणा नकारात्मक रही। रुपया करीब 0.30 प्रतिशत तक टूट गया। बीएसई के 20 समूहों में सिर्फ आईटी ही बढ़त बनाने में कामयाब रहा। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़े।
 
 
सेंसेक्स की शुरुआत 82.85 अंक की बढ़त में 33,397.41 अंक पर हुई, लेकिन आरंभ में ही 33,417.30 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कुछ ही मिनटों में यह लाल निशान में चला गया और फिर पूरे दिन उबर नहीं सका। धीरे-धीरे इसका ग्राफ और नीचे उतरता गया। एक समय यह 33 हजार अंक के नीचे 32,999.98 अंक के दिवस के न्यूनतम स्तर तक भी उतरा। कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस के मुकाबले 0.84 प्रतिशत यानी 281 अंक की गिरावट के साथ 33,033.56 अंक पर बंद हुआ। यह 24 अक्टूबर के बाद का सेंसेक्स का निचला स्तर है।
 
 
बीएसई में कुल 2,884 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,630 के शेयर गिरावट में और 1,080 के हरे निशान में बंद हुए, जबकि 174 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई का मिडकैप 0.19 फीसदी और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत लुढ़ककर क्रमश: 16,530.97 अंक और 17,570.77 अंक पर रहा।
 
निफ्टी 0.25 अंक की मामूली तेजी में 10,322 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,344.15 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,216.25 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.94 प्रतिशत यानी 96.80 अंक फिसलकर 10,224.95 अंक पर बंद हुआ। यह इसका भी 24 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 13 हरे और 37 लाल निशान में रहीं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी