सेंसेक्स 34 हजार के करीब

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (17:58 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों और सरकारी बैंकों के सशक्तिकरण पर जोर देने के सरकार का वायदे के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स नया रिकॉर्ड बनाते हुए 184 अंकों की छलांग लगाकर 34 हजार अंक के करीब पहुंच गया। एनएसई के निफ्टी में भी 52.70 अंकों की बढ़त लेकर 10493 अंक पर रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.55 अंक अर्थात 184.02 अंक चढ़कर 33940.30 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 52.70 अंक बढ़कर कर 10493 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली हुई और इस दौरान बीएसई का मिडकैप 20.07 अंक बढ़कर 17573.78 अंक पर और स्मॉलकैप 110.16 अंक उठकर 19 हजार की ओर बढ़ते हुए 18991.20 अंक पर रहा।
 
एशियाई बाजारों विशेषकर जापान के निक्की से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर बढ़त के साथ 33768.47 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 34 हजार अंक की ओर बढ़ते हुए 33964.28 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। सत्र के दौरान मुनाफावसूली के जोर पकड़ने पर यह 33767.73 अंक के निचले स्तर तक उतरा। आखिर में यह पिछले दिवस के 33756.2 अंक की तुलना में 0.55 फीसदी अर्थात 184.02 अंक बढ़कर 33940.30 अंक पर रहा। 
 
एनएसई का निफ्टी 10457.30 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 10501.10 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। बिकवाली के कारण निफ्टी 10448.25 अंक के निचले स्तर तक फिसला और अंत में यह पिछले दिवस के 10440.30 अंक की तुलना में 0.50 प्रतिशत अर्थात 52.70 अंक बढ़कर 10493 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 29 बढ़त में रही जबकि 20 गिरावट में और एक पिछले सत्र के स्तर पर टिकी रही।
 
बीएसई में कुल 2921 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1576 बढ़त में और 1168 गिरावट में रहे जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख