बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार लुढ़के

Webdunia
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (16:56 IST)
मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में करोड़ों रुपए की फर्जी लेनदेन में कई कारोबारियों के संलिप्त होने की आशंका और इस घोटाले में गीतांजलि जेम्स तथा नीरव मोदी के ठिकानों पर जांच एजेंसियों की जारी कार्रवाई के दबाव में हुई बिकवाली से सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.10 अंक लुढ़ककर 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे का गोता लगाता हुआ 33,774.66 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 73.90 अंक लुढ़ककर 10,378.40 अंक पर बंद हुआ।


वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच पीएनबी घोटाले के कारण घरेलू बाजार में निवेश धारणा कमजोर बनी हुई है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 450 अंकों से अधिक और निफ्टी ने करीब 150 अंक का गोता लगाया। बाजार पर कच्चे तेल की कीमतों का भी असर है। इस खुलासे के बाद से पीएनबी के शेयर गिरावट में हैं।

बैंक के शेयर में 7.36 प्रतिशत की गिरावट आई और इस मामले में संलिप्त गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों में 9.99 फीसदी की गिरावट रही सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 34,053.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 34,122.96 अंक के उच्चतम और 33,554.37 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.69 प्रतिशत लुढ़ककर 33,774.66 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 22 कंपनियां लाल निशान में रहीं। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ 10,488.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,489.35 अंक के उच्चतम और 10,302.75 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.71 फीसदी की गिरावट में 10,378.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 37 कंपनियां गिरावट में रहीं। बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक में गिरावट रही।

बीएसई में आज कुल 2,913 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 734 में तेजी, 2,017 में गिरावट और 162 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझोली और छोटी कंपनियों में बिकवाली अधिक हावी रही। बीएसई का मिडकैप 1.05 प्रतिशत यानी 173.69 अंक लुढ़ककर 16,428.66 अंक और स्मॉलकैप 0.99 फीसदी यानी 178.67 प्रतिशत लुढ़ककर 18,035.75 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख