कारोबार के दौरान बीएसई के शेयर खबर लिखे जाने तक 1200 रुपए के उच्चतम और 1,085 रुपए के निचले स्तर तक गए। बीएसई ने 25 जनवरी तक आईपीओ के जरिये 1,243 करोड़ रुपए जुटाए थे। बीएसई के आईपीओ 23 से 25 जनवरी तक जारी किए गए थे।
देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज बीएसई पर करीब 3,000 कंपनियां कारोबार करती हैं। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से यह दुनिया का दसवां सबसे बड़ा शेयर बाजार है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,14,50,863 करोड़ रुपए है। (वार्ता)