Share Market : शुरुआती कारोबार में गिरावट, Sensex 145 अंक फिसला, Nifty भी टूटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (12:10 IST)
Share Market Update : अमेरिकी शुल्क को लेकर अनिश्चितताओं के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों को दर्शाते हुए घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 144.66 अंक की गिरावट के साथ 77,461.77 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 38.7 अंक फिसलकर 23,553.25 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।
 
नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
ALSO READ: Share bazaar : विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में लौटी तेजी
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 11,111.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी