Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी रहने से मंगलवार को मानक सूचकांक मामूली बढ़त के साथ लगातार 7वें दिन चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 33 अंक की बढ़त में रहा जबकि निफ्टी में 10 अंक का सुधार देखा गया। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट से बाजार का लाभ सीमित रहा।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ जोमैटो के शेयरों में सर्वाधिक 6 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 5 प्रतिशत टूट गया। अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सन फार्मा के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
नायर ने कहा कि निकट अवधि में निवेशक भारत-अमेरिका व्यापार नीति पर स्पष्टता आने तक सतर्क रुख अपना सकते हैं। ब्याज दरों में अपेक्षित कटौती और रुपए की चाल जैसे अनुकूल संकेतक बाजार की धारणा को समर्थन दे रहे हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,055.76 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीद की।
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) वायदा 73.39 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,078.87 अंक उछलकर 77,984.38 पर और एनएसई निफ्टी 307.95 अंक बढ़कर 23,658.35 अंक पर पहुंच गया था।(भाषा)