Share market news : एफपीआई की वापसी से शेयर बाजार में एक बार फिर उत्साह दिखाई दे रहा है। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,906 अंक उछला जबकि निफ्टी भी 547 अंक चढ़ गया। इस सप्ताह घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़ों के साथ ही वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के रुख से शेयर बाजारों की चाल प्रभावित होगी। रुपया-डॉलर विनिमय दर और कच्चे तेल की कीमतों से भी निवेशकों की भावना प्रभावित होगी।
FPI ने क्यों दिखाया उत्साह : पिछले 2 महीनों में भारी बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने दिसंबर के पहले सप्ताह में 24,454 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश के साथ भारतीय शेयर बाजारों में मजबूत वापसी की है। इससे पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर में 21,612 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 94,017 करोड़ रुपये की भारी निकासी की थी। विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक हालात में स्थिरता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की संभावना के चलते ऐसा हुआ।
यह भी गौरतलब है कि सितंबर में एफपीआई लिवाली नौ महीने के उच्चतम स्तर पर थी, जब 57,724 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चला है कि ताजा प्रवाह के साथ 2024 में अब तक एफपीआई निवेश 9,435 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपए बढ़ा : देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में छह का कुछ बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 2,03,116.81 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक में बढ़त दर्ज हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर को गिरावट का सामना करना पड़ा।
शेयर बाजार विशेषज्ञ मनीष उपाध्याय ने कहा कि अगले हफ्ते भी शेयर बाजार में उत्साह का माहौल रहेगा। एफपीआई, एफआईआई का सकारात्मक निवेश बाजार को बढ़ाएगा। प्राफिट बुकिंग की वजह से हल्का उतार चढ़ाव आ सकता है। वह डीप एंड बाय रहता है। बाकि पूरे दिसंबर बाजार में सकारात्मक बना रहेगा। सीरिया मामले का भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।