सेंसेक्स कारोबार के अंत में 354.45 अंक चढ़कर 75,038.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 421.44 अंक बढ़कर 75,105.14 अंक तक पहुंच गया था। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 75,124.28 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा था।
इस तेजी के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,27,024.52 करोड़ रुपए बढ़कर 4,02,19,353.07 करोड़ रुपए (4.83 लाख करोड़ डॉलर) के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन सोमवार को पहली बार 400 लाख करोड़ रुपए के आगे निकला था।
सेंसेक्स में शामिल आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour