इसके अलावा बाजार विशेषज्ञों के अनुसार
खुदरा मुद्रास्फीति के लगभग 6 वर्ष के निचले स्तर पर पहुंचने से भी नीतिगत दर में और कटौती की उम्मीद बढ़ी है। पिछले 4 कारोबारी दिनों में बीएसई सूचकांक 4,706.05 अंक यानी 6.37 प्रतिशत बढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी में 1,452.5 अंक यानी 6.48 प्रतिशत की तेजी रही। इसके साथ पिछले 4 दिन में निवेशकों की संपत्ति 25.77 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 4,19,60,046.14 करोड़ रुपए (4,900 अरब डॉलर) हो गई।
शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' के कारण शेयर बाजार बंद हैं।ALSO READ: Stock Markets : शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स फिर 77000 के पार