Share bazaar: वैश्विक अनिश्चितताओं से BSE Sensex और NSE Nifty में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (10:51 IST)
Share bazaar News: वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 362 अंक की गिरावट के साथ 76,682.29 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 129.75 अंक फिसलकर 23,307.45 अंक पर रहा।ALSO READ: Stock Markets : शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स फिर 77000 के पार
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से विप्रो का शेयर 5 प्रतिशत से अधिक गिरावट में रहा। एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टूब्रो और टाइटन के शेयर भी सबसे अधिक नुकसान में रहे। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर मुनाफे में रहे।ALSO READ: Share Bazaar में तेजी लौटी, Sensex 593 अंक उछला, Nifty भी चढ़ा
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।ALSO READ: Share bazaar: वैश्विक बाजार में आई गिरावट, Sensex 380 अंक फिसला, Nifty भी 137 अंक टूटा
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 66.42 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) बुधवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.87 प्रतिशत चढ़कर 66.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,936.42 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)ALSO READ: Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, Sensex 554 और Nifty 179 अंक फिसला
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी