Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले 4 दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 317 अंक चढ़ गया, वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में 113 अंक की तेजी रही। खुदरा महंगाई दर के 6 साल के निचले स्तर पर आने के साथ वाहन और औषधि शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक का शेयर 3.31 प्रतिशत के नुकसान में रहा। इसका कारण जून तिमाही में कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में 9.7 प्रतिशत की गिरावट है। इसके अलावा इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी नीचे आए।
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 69.09 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.09 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,614.32 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,787.68 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 247.01 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी 67.55 अंक नुकसान में रहा था।(भाषा)