Share Market Today: उतार चढ़ावभरे कारोबार में शेयर बाजार में Sensex और Nifty स्थिर रुख के साथ बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (16:59 IST)
Share bazaar News: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी ( NSE Nifty) मंगलवार को लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। फटाफट सामान पहुंचाने वाली कंपनियों और निजी बैंकों के शेयरों में हुए लाभ का असर तेल एवं गैस तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में हुए नुकसान के कारण जाता रहा।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 13.53 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 82,186.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 337.83 अंक तक चढ़ गया था, लेकिन बाद में यह तेजी जाती रही। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 29.80 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,060.90 अंक पर बंद हुआ।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में 2 दिन से जारी गिरावट थमी, Sensex 443 अंक चढ़ा, Nifty भी 25,000 अंक के पार
 
अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर नजर : विशेषज्ञों का कहना है कि 1 अगस्त की समयसीमा से पहले अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर स्पष्टता की कमी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की मुनाफावसूली से बाजार धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स की कंपनियों में, इटर्नल (पूर्व में जामैटो) में सबसे ज्यादा 10.56 प्रतिशत की तेजी आई।ALSO READ: Share bazaar: Sensex और Nifty में मजबूत शुरुआत के बाद दिखा बिकवाली का दबाव, प्रमुख शेयरों में रहा उतार चढ़ाव
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : जोमैटो और ब्लिंकिट ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली खाने की डिलिवरी और फटाफट सामान पहुंचाने वाली कंपनी इटर्नल ने सोमवार को एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 25 करोड़ रुपए रहने की सूचना दी। उसके बाद से कंपनी के शेयर में तेजी है। कंपनी लगातार विभिन्न कारोबार में निवेश कर रही है जिससे उसके लाभ पर असर पड़ा है। इसके अलावा टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में ज्यादातर में गिरावट रही। सोमवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए थे।ALSO READ: शेयर बाजार में बिकवाली का जोर, निफ्टी 25,000 से नीचे, क्यों बिगड़ी बाजार की चाल?
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 68.54 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,681.23 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,578.43 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.54 डॉलर प्रति बैरल रहा। सेंसेक्स सोमवार को 442.61 अंक चढ़ा था जबकि निफ्टी में 122.30 अंक की तेजी रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी