नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की शेयर बाजार में सूचीबद्धता के पहले दिन गुरुवार को फीकी शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 2,150 रुपए पर करीब 27 प्रतिशत टूट गया।
बीएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 9 प्रतिशत नीचे 1,955 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 27.25 प्रतिशत तक टूट गया था। अंत में पेटीएम का शेयर 27.24 प्रतिशत के नुकसान से 1,564.15 रुपए पर बंद हुआ।
एनएसई में पेटीएम का सूचीबद्ध भाव 1,950 रुपए रहा, जो निर्गम मूल्य से 9.30 प्रतिशत कम है। अंत में एनएसई पर कंपनी का शेयर 27.44 प्रतिशत के नुकसान से 1,560 रुपए पर बंद हुआ।
उम्मीद करता हूं कि यह कहानी आगे आने वाले लाखों उद्यमियों को प्रेरित करेगी। बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,01,399.28 करोड़ रुपए रहा। शेयर मूल्य में गिरावट से कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 37,600.28 करोड़ रुपए की कमी आई।
पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपए के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन 1.89 गुना अभिदान मिला था। यह एक दशक पहले आए कोल इंडिया के 15,000 करोड़ रुपये के निर्गम से भी बड़ा आईपीओ रहा है।