सेंसेक्‍स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 10200 के पार

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (11:16 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों की बदौलत सोमवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। निफ्टी ने पहली बार 10200 का आंकड़ा पार किया है। वहीं, सेंसेक्‍स ने भी रिकॉर्ड ऊंचाई का स्‍तर छुआ है। सेंसेक्‍स 32662 के स्‍तर पर खुला।
 
ऐतिहासिक स्‍तर पर खुला निफ्टी 67 अंकों की बढ़त के साथ खुला। वहीं, सेंसेक्‍स में 229 अंकों की बढ़ोत्‍तरी देखने को मिली। चौतरफा बिकवाली का फायदा बाजार को मिला है।
 
शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, मारुति समेत अन्‍य हैवीवेट शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। इन्‍हें बाजार की तेजी का भरपूर सहयोग मिला है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख