सेंसेक्स में 322 अंकों का उछाल

बुधवार, 16 अगस्त 2017 (17:35 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार में एफएमसीजी, धातु, ऑटो और बैंकिंग समूहों में लिवाली के दम पर बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 321.86 अंक चढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 31,770.89 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103.15 अंक की बढ़त में 9,897.30 अंक पर बंद हुआ। यह इसका भी एक सप्ताह का उच्चतम स्तर है।
 
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा साढ़े 3 प्रतिशत चढ़े। सिप्ला में भी करीब इतनी ही तेजी रही। हिन्दुस्तान यूनिलिवर और आईटीसी के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त रही। सबसे ज्यादा नुकसान एनटीपीसी को हुआ। उसके शेयर एक फीसदी से अधिक टूटे। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और अन्य 10 के लाल निशान में रहे।
 
बीएसई के समूहों में यूटिलिटीज और पूंजीगत वस्तुओं को छोड़कर शेष 18 में तेजी रही।  अमेरिका और दक्षिण को कोरिया के बीच तनाव कम होने के बाद विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 117.21 अंक की तेजी के साथ 31,566.24 अंक पर खुला।
 
शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए लाल निशान में उतरते हुए इसने 31,399.35 अंक के दिवस के निचले स्तर को छुआ। इसके बाद लगातार चढ़ता हुआ 31,805.99 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 1.02 प्रतिशत यानी 321.86 अंक की बढ़त में 31,770.89 अंक पर बंद हुआ। यह सूचकांक का 09 अगस्त के बाद का उच्चतम बंद स्तर है।
 
निफ्टी 31.70 अंक की तेजी में 9,825.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,773.85 अंक के दिवस के निचले और 9,903.95 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ सोमवार की तुलना में 1.05 प्रतिशत यानी 103.15 अंक चढ़कर 9,897.30 अंक पर बंद हुआ। यह इसका भी 09 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
बीएसई में कुल 2,704 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,646 के शेयर हरे निशान में और 942 के लाल निशान में रहे जबकि 116 के अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा तेजी देखी गई। बीएसई का मिडकैप 1.26 प्रतिशत चढ़कर 15,282.34 अंक पर और स्मॉलकैप 1.31 प्रतिशत की बढ़त में 15,610.81 अंक पर रहा। 
 
अधिकांश विदेशी बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.60 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.86 प्रतिशत की तेजी में रहा, वहीं जापान का निक्की 0.12 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 प्रतिशत फिसल गया। यूरोप में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.65 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.86 फीसदी की तेजी में रहा।
 
बीएसई के समूहों में सिर्फ यूटिलिटीज में 0.05 प्रतिशत और पूंजीगत वस्तुओं में 0.13 प्रतिशत की गिरावट रही। अन्य 18 समूह तेजी में रहे। एफएमसीजी में सबसे ज्यादा 2.49 प्रतिशत की तेजी रही। धातु समूह 1.72, ऑटो 1.62, फाइनेंस 1.42, बेसिक मटिरियल्स 1.30 और बैंकिंग समूह 1.26 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा 3.57 प्रतिशत, सिप्ला के 3.54, आईटीसी के 3.01 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के 3.00, सनफार्मा के 2.69, कोटक महिन्द्रा के 1.94, भारतीय स्टेट बैंक के 1.74, एक्सिस बैंक के 1.60, एचडीएफसी के 1.58, हीरो मोटोकॉर्प के 1.41, टाटा स्टील के 1.37, एचडीएफसी बैंक के 1.32, मारुति सुजुकी के 1.11, टीसीएस के 1.04, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के 0.95, आईसीआईसीआई बैक के 0.82, अदानी पोर्ट्स के 0.44, विप्रो के 0.35, बजाज ऑटो के 0.16 और भारती एयरटेल के 0.11 प्रतिशत की बढ़त में रहे।
 
एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक 1.05 प्रतिशत टूटे। एशियन पेंट्स में 0.94, पावर ग्रिड में 0.81, कोल इंडिया में 0.67, ल्युपिन में 0.56, ओएनजीसी में 0.46, एलएंडटी में 0.43, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.39, इंफोसिस में 0.27 और डॉ. रेड्डीज लैब में 0.15 प्रतिशत की गिरावट रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें