मुंबई। देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 242 अंक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,200 अंक के स्तर से नीचे आ गया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,362.87 अंक के दिन के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 242.37 अंक या 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 31,443.38 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 71.85 अंक या 0.78 प्रतिशत टूटकर 9,199.05 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में ओएनजीसी के शेयर में सबसे अधिक 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एनटीपीसी, कोटक बैंक, टाइटन, भारती एयरटेल और पावरग्रिड के शेयर भी टूट गए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक का शेयर 6 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी लाभ रहा।
आनंद राठी के इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि बाजार ने सुबह के सत्र में नुकसान की कुछ भरपाई करने का प्रयास किया, लेकिन टिकाऊ उपभोक्ता सामान और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली शुरू होने से अंत में बाजार गिरावट के रुख के साथ बंद हुआ।