महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 41000 के पार

मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (10:07 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संग्राम मचा हुआ है। इस बीच शेयर बाजार से अच्‍छी खबर आई है। सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत देखने को मिली।
 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयर वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123.63 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के बाद 41,012.86 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.90 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के बाद 12,104.65 के स्तर पर खुला।
 
सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 530 अंक उछलकर 40,889.23 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ था। स्थानीय बाजार में मुख्य रूप से दूरसंचार, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों को निवेशकों का जोरदार समर्थन दिखा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी