चुनाव के बीच शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स ऑलटाइम हाई, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 23 मई 2024 (16:03 IST)
Share market : आरबीआई द्वारा सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपए के लाभांश को मंजूरी देने और लिवाली के समर्थन के बाद घरेलू सूचकांकों में गुरुवार को तेजी आई। सेंसेक्स जहां 75,418 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी भी अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।
 
एनएसई निफ्टी 370 अंक बढ़कर 22,968 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पहुंच गया। वहीं बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स भी 1,197 अंक से अधिक चढ़ा। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स फिर 75,418 के स्तर का पार कर गया।

इन शेयरों में तेजी : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट : शेयर बाजार एक्सपर्ट सागर अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के शेयर बाजार पर दिए बयान से बाजार में सकारात्मकता आई। इस बीच आरबीआई ने सरकार को 2.11 लाख करोड़ के लाभांश देने का फैसला किया। इन 2 घटनाओं ने बाजार के प्रति निवेशकों में उत्साह का संचार किया। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों के बेचने के बाद भी घरेलू निवेशकों और म्यूचुअल फंड की वजह बाजार में स्थिरता है। बाजार यह मानकर चल रहा है कि देश में मोदी सरकार बनने जा रही है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में शेयरों में और तेजी दिखाई दे सकती है। अग्रवाल ने कहा कि 20 जून के बाद बाजार में बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को बुधवार को मंजूरी दे दी थी। यह केंद्रीय बैंक की ओर से अबतक का सर्वाधिक लाभांश भुगतान होगा। यह चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। अंतरिम बजट में सरकार ने आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से कुल 1.02 लाख करोड़ रुपए की लाभांश आय का अनुमान जताया था।
 
2024 में शेयर बाजार की तेज चाल : 2023 के अंत में सेंसेक्स 72329 पर था। इसके बाद निवेशकों के बेहतरीन प्रतिसाद की वजह से मात्र 5 माह में सेंसेक्स में करीब 3000 अंकों की तेजी आई। इसी तरह 28 दिसंबर को निफ्टी को 21751 अंक था। 23 मई तक इसमें 1157 अंकों की तेजी दिखाई दी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख