बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.93 प्रतिशत अर्थात 265.71 अंक चढ़कर 28,773.13 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.03 प्रतिशत यानी 90.30 अंक ऊपर 8,867.45 अंक पर रहा।
निवेशकों की मजबूत धारणा से बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गई। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां तथा निफ्टी की 51 में से 38 कंपनियां हरे निशान में रहीं। बीएसई में जिन 2,557 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 1,605 बढ़त में तथा 785 गिरावट में रहीं, वहीं 167 के शेयरों के भाव स्थिर रहे।