Share Market Update : सेंसेक्स में फिर आई तेजी, निफ्टी में भी उछाल, हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2023 (19:27 IST)
मुंबई। Share Market Update : वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुझान के प्रभाव से स्थानीय स्तर पर आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और मारुति समेत 18 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी जारी रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 122.75 अंक की तेजी लेकर 62,969.13 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35.20 अंक की बढ़त लेकर 18,633.85 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत बढ़कर 26,954.63 अंक और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत चढ़कर 30,319.37 अंक पर रहा।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3614 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1700 में लिवाली जबकि 1794 में बिकवाली हुई वहीं 120 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में 22 कंपनियां तेजी जबकि 26 गिरावट पर रही वहीं दो के भाव स्थिर रहे।
 
बीएसई के 8 समूहों में तेजी रही। टेक, पावर, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, आईटी, इंडस्ट्रियल्स और एफएमसीजी समूह के शेयर 0.38 प्रतिशत तक मजबूत रहे। इस दैरान वैश्विक बाजार का रुझान सकारात्मक रहा। जर्मनी का डैक्स 0.59, जापान का निक्केई 0.30, हांगकांग का हैंगसैंग 0.24 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.09 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.35 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में आईटीसी 2.31, एक्सिस बैंक 0.90, विप्रो 0.73, मारुति 0.68, इन्फोसिस 0.65, आईसीआईसीआई बैंक 0.44 और एचडीएफसी 0.08 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, टेक महिंद्रा 1.27, टाटा स्टील 1.15, एलटी 0.61, टाटा मोटर्स 0.47, एसबीआई 0.35 और रिलायंस ने 0.02 प्रतिशत का नुकसान उठाया। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख