Sensex Today: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा

बुधवार, 8 मार्च 2023 (11:13 IST)
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 300 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
 
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 315.30 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 59,909.16 अंक पर आ गया। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 88.95 अंक या 0.50 प्रतिशत गिरकर 17,622.50 अंक पर पहुंच गया। होली के कारण मंगलवार को शेयर, जिंस और मुद्रा बाजार बंद थे।
 
सेंसेक्स में, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी सहित आठ शेयर बढ़त में थे। दूसरी ओर बाकी शेयरों में गिरावट रही।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध रूप से 721.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी