शेयर बाजार गिरावट जारी, सेंसेक्स 362 अंक टूटा

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (17:55 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित रुझानों के बीच घरेलू स्तर पर टेलीकॉम, टेक, रियलटी और बैंकिंग जैसे समूह की कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ।
 
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 361.92 अंक गिरकर 38305.41 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 114.55 अंक टूटकर 11359.90 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.5 प्रतिशत टूटकर 13886.42 अंक पर और स्मॉलकैप 1.61 प्रतिशत उतरकर 12958.97 अंक पर रहा।
 
बीएसई में तेल एवं गैस समूह की 0.06 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें टेलीकॉम में सबसे अधिक 4.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त टेक 2.20 प्रतिशत, रियलटी 3.88 प्रतिशत, आईटी 1.68 प्रतिशत, बैंकिंग 1.55 प्रतिशत और वित्त 0.74 प्रतिशत शामिल है। 
 
बीएसई में कुल 2629 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 687 बढ़त में और 1796 गिरावट में रहे जबकि 146 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
 
वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.92 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.05 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ, जबकि जापान का निक्की 0.59 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.53 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी