सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 17,650 के पार

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (10:57 IST)
मुंबई। संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किए जाने के एक दिन बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछल गया तथा निफ्टी 17,650 को पार गया।
 
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 416.56 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 59,279.13 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 117.95 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 17,694.80 पर आ गया।
 
Koo App
The Sensex of the BSE opened at 59,293.44 points and touched a high of 59,441.72 points. The Sensex touched a low of 59,193.05 points. #Nifty50 at the NSE opened at 17,706.20 points after closing at 17,576.85 points. The Nifty is trading at 17,719.55 points. - IANS (@IANS) 2 Feb 2022
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी बढ़त में देखे गए। वही दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा और विप्रो के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान घाटे में रहे।
 
वही एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई कारोबार के मध्य सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहा था। चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया समेत कई एशियाई बाजार अपने नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 89.33 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी