सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

बुधवार, 30 अगस्त 2023 (11:00 IST)
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ गया। इस दौरान सेंसेक्स 322.09 अंक चढ़कर 65,397.91 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.30 अंक बढ़कर 19,426.95 अंक पर था।
 
सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर लाभ में थे। लाभ में कारोबार करने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
 
अन्य एशियाई बाजारों में भी बढ़त का रुख था। जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग मामूली बढ़त में कारोबार कर रहे थे।
 
मंगलवार को यूरोपीय और अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 61.51 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी