निफ्टी की शुरुआत भी सेंसेक्स की तरह तेजी में हुई और यह 9.70 अंक की बढ़त के साथ 11,079.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,177.55 अंक के उच्चतम और 11,075.95 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.55 अंक की बढ़त में 11,130.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 28 कंपनियों में तेजी रही जबकि 22 कंपनियों के शेयरों के भाव लुढ़क गए।