शिखर से फिसला शेयर बाजार

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (18:11 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: मामूली गिरावट में रहे।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.05 अंक फिसलकर 33,573.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16.70 अंक की गिरावट के साथ 10,423.80 अंक पर रहा। गत दिवस दोनों प्रमुख सूचकांक अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर रहे थे।
 
एक तरफ दवा कंपनियों में लिवाली का जोर रहा तो दूसरी और अन्य अधिकतर कंपनियों में बुधवार की बड़ी तेजी के बाद मुनाफावूसली हावी रही। ल्युपिन के शेयर सर्वाधिक सवा तीन प्रतिशत चढ़े। सनफार्मा में ढाई प्रतिशत और पावर ग्रिड में दो फीसदी से अधिक की तेजी रही। अक्टूबर महीने में बिक्री घटने के आंकड़े आने के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गए। यह सेंसेक्स में सर्वाधिक नुकसान उठाने वाली कंपनी भी रही।
 
सेंसेक्स 15.57 अंक चढ़कर 33,615.84 अंक पर खुला। पूरे दिन यह कभी लाल तो कभी हरे निशान से होता हुआ अंतत: गत दिवस के मुकाबले 0.08 प्रतिशत यानी 27.05 अंक की गिरावट के साथ 33,573.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 33,657.57 अंक और निचला स्तर 33,527 अंक दर्ज किया गया।
 
निफ्टी 10,440.50 अंक पर स्थिर खुला। कारोबार के दौरान 10,453 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,412.55 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.16 प्रतिशत यानी 16.70 अंक फिसलकर 10,423.80 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 2,899 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,416 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 1,336 में तेजी रही, जबकि 147 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। दिग्गज कंपनियों में जहां मुनाफावसूली हावी रही वहीं छोटी तथा मझौली कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.47 प्रतिशत चढ़कर 16,725.35 अंक पर और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,768.87 अंक पर रहा। (वार्ता)
अगला लेख