उथल-पुथल भरे सत्र में मामूली बढ़ा बाजार

गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (17:13 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजार में जारी अनिश्चितता के कारण भारी उथल-पुथल के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त में बंद हुए।
         
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मामूली 34.62 अंक यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 27201.49 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.95 अंक चढ़कर 8337.90 अंक पर रहा।
 
कारोबार की शुरुआत में बाजार पिछले कारोबारी दिवस के 27166.87 अंक के मुकाबले हरे निशान में 27209.97 अंक पर खुला। शेयर बाजार कारोबार के दौरान भारी उथल-पुथल से गुजरा। यह जहां 27288.22 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, वहीं यह गिरकर 27201.49 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी आया। कारोबार की समाप्ति पर अंतत: 34.62 अंक की मजबूती लेकर 27201.49 अंक पर बंद हुआ।
 
एनएसई का निफ्टी भी पिछले दिवस के 8335.95 अंक के मुकाबले मजबूत होकर 8342 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8361.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तथा 8317.70 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: मामूली 1.95 अंक बढ़कर 8337.90 अंक पर बंद हुआ।
      
विदेशी बाजारों में आज मिलाजुला रुख रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.67 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.01 प्रतिशत की गिरावट में रहे। हांगकांग के हैंगसेंग में 1.03 फीसदी तथा दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.07 फीसी की बढ़त रही। यूरोपीय बाजार में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.52 प्रतिशत चढ़कर हरे निशान में रहा।
 
बीएसई की मंझौली कंपनियों में गिरावट और छोटी कंपनियों में तेजी रही। मिडकैप 49.30 अंक गिरकर 11867.39 अंक पर आ गया। स्मॉलकैप 4.77 अंक की मामूली बढ़त के बाद 11997.28 अंक पर पहुंच गया।
      
बीएसई में कुल 2900 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1546 बढ़त में तथा 1207 गिरावट में रहे। 147 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें