शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी 11400 अंक के पार

सोमवार, 6 अगस्त 2018 (12:06 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रुझान दिखा। शुरू में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक उछलकर 37,790.72 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी भी 11400 अंक के स्तर को पार कर गया।


एशियाई बाजारों में मजबूती रुख के समाचारों के बीच स्थानीय बाजार में टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों को लिवाली का समर्थन मिला, जिससे शुरू में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक उछलकर 37,790.72 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी भी 11400 अंक के स्तर को पार कर गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 234.56 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,790.72 अंक के सर्वकालिक स्तर पर चल रहा था। शुक्रवार को सेंसेक्स 391 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 62.80 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,423.60 अंक पर पहुंच गया।

घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीडीआई) की ताजा लिवाली और रुपए में तेजी से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 87.08 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध लिवाली की, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 5.87 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।

कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई 0.35 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग 0.94 प्रतिशत चढ़ा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 प्रतिशत नीचे चल रहा था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी