लगातार 4 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानिए ऐसा क्यों हो रहा है

Webdunia
बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (15:52 IST)
मुंबई। भारत में गुरुवार से लेकर रविवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) छुट्‍टियों के चलते लगातार 4 दिन बंद रहेंगे।
 
दरअसल, शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद रहता है, जबकि गुरुवार 14 अप्रैल को महावीर जयंती और अंबेडकर जयंती के चलते अवकाश रहेगा, जबकि 15 अप्रैल को गुडफ्राइडे के दिन भी छुट्‍टी के चलते शेयर बाजार बंद रहेंगे। शेयर बाजार में अगला कारोबार अब सोमवार को ही होगा। 
हालांकि मल्टी कमोडियी इंडेक्स ऑफ इंडिया (MCX) में 14 अप्रैल आधे दिन कारोबार होगा। यहां पहले सत्र में छुट्‍टी रहेगी, जबकि दूसरे कारोबारी सत्र में सायं 5 बजे से रात 11.55 बजे तक कारोबार जारी रहेगा। गुड फ्राइडे के चलते 15 अप्रैल को दोनों सत्रों के लिए MCX बंद रहेगा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख