Wall Street crashes: वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को बिकवाली तथा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा शुल्क और अर्थव्यवस्था के बारे में लाई गई अनिश्चितता के कारण अमेरिकी शेयर बाजार (US stock market) में भारी गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले दिनों मामूली सुधार के बाद हाल के हफ्तों में इसमें आई तेज गिरावट कुछ हद तक कम हो गई थी।
ट्रंप के कदम से पहुंचेगा नुकसान : सभी कदमों से यह उम्मीद बनी हुई है कि ट्रंप शुल्क को स्थायी नीति के बजाय वार्ता के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और अंत में वे सबसे खराब व्यापार युद्ध से बच सकते हैं, जो अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाएगा और मुद्रास्फीति को बढ़ाएगा।
लेकिन ट्रंप अभी भी 2 अप्रैल से लागू होने वाले अन्य शुल्क को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। और शुल्क पर खींचतान अनिश्चितता को और बढ़ा रही है। सोमवार को ही ट्रंप ने कहा था कि मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क कम करने के लिए बातचीत के लिए 'कोई जगह नहीं' बची है। इन दोनों देशों पर ट्रंप का शुल्क आदेश मंगलवार से प्रभावी हो गया है।(भाषा)