सबसे पहले खाने वाले गोंद को महीन पीस लें। गोंद के महीन पावडर में गर्म घी इतना डालें कि पावडर पूरी तरह घी में डूब जाए। पावडर के ऊपर करीब 1/2 इंच तक घी होना चाहिए। गोंद के पावडर को घी में तीन दिन तक भिगोए रखें।
फिर सूखा खोपरे को किसनी से बारीक घिस लें यानी कद्दूकस कर लें तथा थोड़े से घी में भून लें। इस तरह खारक, बादाम की कतरन को भी कम घी डालकर भून लें, फिर खसखस को घी में भून लें।
अब सभी सामग्री अलग-अलग मिक्सी में महीन पीस लें। फिर घी में भीगी हुई गोंद में उपरोक्त सभी सामग्री अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें शकर का बूरा मिलाकर मिश्रण को एकसार कर लें और इसके अपनी पसंद के साइज के लड्डू बना लें। खास तौर पर ठंड के दिनों में खाने के लिए बनाए गए ये लड्डू सेहत की दृष्टि से काफी फायदेमंद है।
नोट : अगर लड्डू में घी कम लग रहा हो या लड्डू बंध न पा रहे हों तो एक बर्तन में अलग से थोड़ा घी हल्का-सा गर्म करके मिश्रण में अच्छी तरह मिलाएं और फिर लड्डू बना लें।