- राजश्री कासलीवाल
आटे की पिन्नी (Pinni Recipe) पंजाब की खास मिठाई में शामिल हैं और इसे बनाना भी एकदम आसान है। इसके लिए आपको जिन खास सामग्री की आवश्यकता होगी, उसके बारे में नीचे जानकारी दी जा रही है तथा इसकी सरल विधि की आपको यहीं मिल जाएगी। तो आइए देर न करते हुए सीधे इस रेसिपी के बारे में जान लेते हैं।
सामग्री :
500 ग्राम गेहूं का आटा, 300 ग्राम घी, 400 ग्राम गुड़ (बारीक किया हुआ), 150 ग्राम गोंद (बारीक कटा हुआ), 1 चम्मच इलायची पाउडर, डेढ़ कप मेवा (बादाम, पिस्ता, काजू, खारक, खरबूजे के बीज, सूखा किसा हुआ नारियल) की कतरन।