गोंद न सिर्फ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता हैं, बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। सर्दी के मौसम में खासतौर पर इसका उपयोग अधिक मात्रा में किया जाता है। गोंद में खजूर, घी, बादाम, अखरोट आदि कई चीजों को एकसाथ मिलाकर इसके लड्डू बनाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही फायदेमंद होते हैं।आइए जानते हैं ठंड के लड्डू बनाने की सबसे सरल विधि-
200 ग्राम गोंद, 500 ग्राम बादाम, 3 कप उड़द का आटा, 250 ग्राम खजूर बारीक कटी हुई, 100 ग्राम अखरोट की कतरन, 250 ग्राम खोपरा बूरा, 450 ग्राम शकर का बूरा, 1 चम्मच इलायची पाउडर, 1/2 चम्मच सौंठ पाउडर, शुद्ध घी आवश्यकतानुसार।
अब कढ़ाई में घी गरम करके सबसे पहले थोड़ा-थोड़ा गोंद डालें। जब वह आकार में फूलकर दुगना हो जाए तब घी से बाहर निकाल लें। इसी तरह पूरा गोंद तलकर अलग थाली में निकाल कर रख लें। फिर बचे हुए घी में आटा डालें और धीमी आंच पर करीब 15-20 मिनट तक भूनें। जब आटा भूनने की खुशबू आने लगे तब आंच बंद करके इसे एक परात में निकाल लें।
अब बादाम, खजूर और अखरोट, सौंठ पाउडर को उसी कढ़ाई में डालकर हल्का-सा सेंक लें। अब सभी तली हुई सामग्री में खोपरा बूरा, इलायची और गोंद मिलाकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। मिश्रण ठंडा होने पर इसमें शकर का बूरा मिलाएं और मिश्रण को अच्छी तरह एकसार कर लें। हाथों में थोड़ा-सा घी लगाकर अपनी पसंद के आकार में गोल-गोल लड्डू बना लें।