विधि : दही को पतले कपड़े में लटका दें व 4-5 घंटे बाद निकालकर फ्रिज में रखें। रिंग मोल्ड को हल्के से चिकना कर लें। जैली को पैकेट पर दिए निर्देशानुसार बनाकर रिंग मोल्ड में डालकर फ्रिज में जमने के लिए रखें।
दही के चक्के में शक्कर व एसेंस मिलाकर फेंट लें व कटे फल, मेवा, कोई चॉकलेट, पुदीना व मलाई ठीक से मिला लें। पानी में चायना ग्रास भिगो दें, जब गल जाए तब धीरे-धीरे इस मिश्रण को दही मिक्स में मिला लें। बराबर चलाते रहें।
रिंग मोल्ड में जैली के ऊपर इस मिश्रण को ठीक से फैला दें व फ्रिज में रखें। जब सेट हो जाए तो सर्विंग प्लेट में पलट लें।
मलाई और शक्कर फेंट लें, आयसिंग गन में डालकर जैली के ऊपर आइसिंग करें। कटी चेरी व फल से सजाकर नट फ्रूट्स कर्ड सर्व करें।