इंग्लैंड के एक भी बल्लेबाज ने नहीं जड़े 50 फिर भी भारत के खिलाफ बनाया 188 का बड़ा स्कोर

Webdunia
सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (21:15 IST)
दुबई:इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के अभ्यास मैच में सोमवार को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन का बेहद मजबूत स्कोर बना लिया।

भारतीय गेंदबाजों में केवल मोहम्मद शमी ने कुछ प्रभावी गेंदबाजी की और चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि जसप्रीत बुमराह को 26 रन पर एक विकेट और लेग स्पिनर राहुल चाहर को 43 रन पर एक विकेट मिला। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 23 रन दिए जबकि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भुवनेश्वर कुमार चार ओवर में 54 रन लुटाकर काफी महंगे साबित हुए।

इंग्लैंड की तरफ से जानी बेयरस्टो ने 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाये। आईपीएल विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य मोईन अली ने मात्र 20 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के उड़ाते हुए अविजित 43 रन ठोके। अली ने पारी के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर की अंतिम तीन गेंदों पर चौका, छक्का और छक्का उड़ाते हुए 21 रन बटोरे।

ओपनर जैसन रॉय ने 13 गेंदों पर 17 रन, कप्तान जोस बटलर ने 13 गेंदों पर 18 रन, डेविड मलान ने 18 गेंदों पर 18 रन, बेयरस्टो ने 49, लियाम लिविंगस्टोन ने 20 गेंदों पर 30 रन और अली ने 20 गेंदों पर अविजित 43 रन बनाये।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख