मोहम्मद आमिर है क्रिकेट का काला दाग, उससे ज्यादा बात करना मेरा अपमान: हरभजन सिंह

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (10:40 IST)
नई दिल्ली:आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच उपजा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

हरभजन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर आमिर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि मैं उनसे बात करूं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक बयान में कहा, “ अगर मैं इस कीचड़ में ज्यादा जाऊंगा तो खुद भी गंदा हो जाऊंगा। आमिर की इतनी हैसियत नहीं है या ये कहूं कि उस स्तर के इंसान ही नहीं हैं कि मैं उनसे बात करूं। उनसे ज्यादा बात करने से मेरा ही अपमान होगा। वो कलंक का कारण हैं। जो काला दाग उन्होंने विश्व क्रिकेट पर छोड़ा है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। जिस इंसान ने क्रिकेट को बेच दिया, अपने देश, ईमान और आत्म-सम्मान को दांव पर लगा दिया उसके बारे में क्या बात की जाए। मुझे आपके ट्वीट पर रिएक्ट करना ही नहीं चाहिए था क्योंकि आप जाहिल हो। ”

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की हार के बाद मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हुई थी। आमिर ने ट्विटर पर हरभजन सिंह को लेकर तंज कसा था, जिसका हरभजन ने करारा जवाब दिया था और आमिर को उनका फिक्सिंग स्कैंडल याद दिलाया था।

कैसे शुरु हुआ विवाद

यह विवाद तब शुरु हुआ जब मोहम्मद आमिर ने कराची टेस्ट की एक क्लिप शेयर की। उन्होंने इस क्लिप में हरभजन सिंह को टैग किया और कहा कि मैं व्यस्त था और आपकी गेंदबाजी देख रहा था जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपकी 4 गेंदो पर चार छक्के लगाए थे। क्रिकेट है हो सकता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कुछ ज्यादा हो जाता है।

https://t.co/tZGLtwBKCa me busy tha @harbhajan_singh apki bowling dekh raha tha test jab LaLA ne apko 4 bowls pe 4 sixes mare thay but cricket hai lag sakte but test cricket me thora ziada ho gia tha

— Mohammad Amir (@iamamirofficial) October 26, 2021
इस पर हरभजन सिंह ने रीट्विट कर के उत्तर दिया कि लॉर्ड्स टेस्ट में नो बॉल कैसे हो गया था। कितना लिया किसने दिया। टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है। आपको शर्म आनी चाहिए इस सुंदर खेल से खिलवाड़ करने के लिए।
फिर इसका जवाब मोहम्मद आमिर ने दिया कि लगी पिछवाड़े में भागो भागो लाला आया।इसके बाद हरभजन सिंह ने वो वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने आमिर के अंतिम ओवर में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। उन्होंने लिखा कि फिक्स को मारा था सिक्सर और आमिर को टैग कर के बोला चल दफा हो।
दरअसल भारत पाकिस्तान मैच से पहले हरभजन सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान को भारत को वॉकओवर दे देना चाहिए। यानि की मैदान पर ही नहीं उतरना चाहिए। इसके बाद शोएब अख्तर ने भी उनका मजाक उड़ाया था लेकिन मोहम्मद आमिर ने तो हद ही कर दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी