रमीज राजा की बाबर को सलाह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ अलग करने की जरूरत नहीं

Webdunia
बुधवार, 10 नवंबर 2021 (18:02 IST)
कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बुधवार को कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप में बाबर आजम ने पाकिस्तान की काफी अच्छी तरह अगुआई की है और गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान ने अपने पांचों ग्रुप मैच आसानी से जीते और उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी हालांकि अच्छी लय में है।

रमीज ने बयान में कहा, ‘‘अब तक पाकिस्तान टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने निरंतर प्रदर्शन से हम सभी को प्रभावित किया है। मुझे नहीं लगता कि बाबर आजम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कुछ अलग करने की जरूरत है। टीम को सिर्फ प्रेरित रहने की जरूरत है और निडर होकर खेलना होगा। ’’

रमीज ने कहा कि वह खुश हैं कि टी20 विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके और लगातार पांच मैच जीतकर पाकिस्तान ने निरंतर प्रदर्शन नहीं करने वाली टीम का ठप्पा हटा दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ जीत मजबूत जज्बे का नतीजा थी जबकि न्यूजीलैंड को हमने अच्छी रणनीति बनाकर हराया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हमने उनके स्पिनरों का अच्छी तरह से सामना करके दर्ज की।’’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन रमीज राजा को निकट भविष्य में महिलाओं की पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) शुरू करने की उम्मीद है। पीसीबी द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में पूर्व कप्तान राजा ने मौजूदा टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन से लेकर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की हालिया घोषणानाओं के बारे में बात की।

रमीज ने कहा, ‘‘महिलाओं की पीएसएल भी मेरे दिमाग में है। उम्मीद करते हैं कि हम एशिया में महिला टी20 फ्रेंचाइजी लीग लांच करने वाले पहले क्रिकेट बोर्ड बन सकते हैं। ’’ इस समय आस्ट्रेलिया महिलाओं की बिग बैश लीग आयोजित करता है जबकि इंग्लैंड ने इस साल के शुरू में पुरूषों के साथ ही महिलाओं के लिये शुरूआती ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट आयोजित किया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख