पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की 10 विकेट की जीत के बाद अपने स्टूडियो में जश्न मनाया और बाद में भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मजाक भी उड़ाया।
दरअसल इसके पीछे हरभजन सिंह की एक बात रही जो उन्होंने आईपीएल 2021 के दौरान साझा की थी। जतिन सप्रू के साथ में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने वाले हरभजन सिंह ने बातचीत के दौरान मौका मौका का एड देखा था।
इसके बाद उन्होंने जतिन सप्रू से यह बात साझा की थी कि उन्होंने शोएब अख्तर के साथ फोन पर बात की थी। उन्होंने शोएब को कहा था कि इस बार भी पाक टीम का कोई चांस नहीं है। हमें वॉकऑवर क्यों नहीं दे देते आप।
गौरतलब है कि वॉकओवर का मतलब होता है कि सामने वाली टीम मैदान पर ही ना उतरे और दूसरी टीम को विजेता मान लिया जाए। लेकिन इस बार भज्जी के शब्द रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर को याद रहे।
शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि भज्जी वॉकओवर चाहिए या नहीं। अच्छा नहीं चाहिए कोई बात नहीं रिलेक्स।