T20 World Cup में ना केवल फॉर्म में आए बटलर, बन गए इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज

Webdunia
मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (16:03 IST)
ब्रिसबेन: इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के अर्धशतकों से मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में छह विकेट पर 179 रन बनाए।

पारी के 19वें ओवर में टिम साउथी ने हैरी ब्रूक (08) और बेन स्टोक्स (08) को तीन गेंद के भीतर आउट किया जिससे इंग्लैंड की टीम ने उम्मीद से 10 से 15 रन कम बनाए।

इस पारी के दौरान भाग्य ने भी बटलर का साथ दिया। उन्हें आठ और 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिले। उन्हें पहला जीवनदान पावरप्ले में मिला जब न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियमसन ने कवर्स में कूदते हुए गेंद को पकड़ लिया लेकिन जब वह नीचे गिरे तो गेंद उनके हाथ से छूट गई।

हेल्स के आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन को निशाना बनाया और एक बार फिर उन्हें भाग्य का साथ मिला जब मिडविकेट बाउंड्री पर डेरिल मिशेल ने उनका आसान कैच टपका दिया।

टीम में वापसी के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे 33 साल के हेल्स ने पिछली 12 पारियों में तीसरा अर्धशतक जड़ा।
दोनों पावरप्ले में हवा में शॉट खेलने से बचे जो उनका स्वाभाविक खेल नहीं है। इंग्लैंड ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 77 रन बनाकर बड़े स्कोर का मंच तैयार किया।

मिशेल सेंटनर (25 रन पर एक विकेट) और ईश सोढ़ी (23 रन पर एक विकेट) ने रन गति पर कुछ अंकुश लगाया। बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर अपनी गति में अच्छी विविधता की।

सेंटनर ने हेल्स को स्टंप कराके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।तीसरे नंबर पर भेजे गए मोईन अली ने निराश किया और पांच रन बनाने के बाद 14वें ओवर में फर्ग्युसन (45 रन पर दो विकेट) का शिकार बने।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख