पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में भारत के फिनिशर के रुप में जगह बना चुके रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्वकप में रिजर्व के रुप में ही टीम में शामिल किया है। इसका मतलब यह है कि 15 खिलाड़ियों के दल में से कोई चोटिल होगा तो वह टीम में शामिल होंगे। हालांकि 25 मई तक इसमें बदलाव हो सकता है।
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा , सैमसन के चयन पर ज्यादा बहस नहीं हुई लेकिन हार्दिक को टीम में रखने पर काफी बहस हुई। रिंकू बदकिस्मत रहा। रिंकू, दुबे और हार्दिक के बीच में से चयन होना था ।गुजरात टाइटंस के कप्तान गिल और कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू को रिजर्व में रखा गया है।
पिछले दो विश्व कप में रक्षात्मक बल्लेबाजी का भारत को खामियाजा भुगतना पड़ा है जिसकी वजह से कुछ साहसिक फैसले लिये गए। रिंकू की जगह दुबे को तरजीह देना साहसिक फैसला ही था जबकि रिंकू लगातार बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट फैंस बोर्ड के इस निर्णय से खफा है क्योंकि रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में तेजी से रन बनाकर आईपीएल और टीम इंडिया को जिता चुके हैं।
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।